खूनी मुर्गे ने किया ऐसा हमला, मालिक की गई जान

By Aajtak.in

Credit: Jasper Kraus/pexels/unsplash

'कातिल' मुर्गा 

अमेरिकी नस्‍ल के 'ब्राहमा' मुर्गा ने आइरिश व्‍यक्ति जैसपर क्रॉस को जान से मार दिया

सभी फोटो प्रतीकात्‍मक हैं

शख्‍स की जान बचाने के लिए पड़ोसी ने 25 मिनट तक सीपीआर दिया. पर, तमाम कोशिशें फेल रहीं

इस मामले की न्‍यायिक जांच में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैं 

ब्राहमा चिकन (मुर्गा) ने जैसपर क्रॉस पर 28 अप्रैल 2022 को हमला किया था

जैसपर के पड़ोसी कोरी ओ कीफ ने कहा-वह चिल्‍ला रहे थे, मैंने खून से लथपथ उनका पैर देखा

कोरी ने कहा- मुर्गे की हरकत देखकर वह सिहर गए. तुरंत ही इमरजेंसी नंबर पर फोन किया

कोरी ने 25 मिनट तक सीपीआर दिया, जैसपर से बात की. करीब 25 मिनट बाद एंबुलेंस आई

जांच से जुड़े डॉक्‍टर ने दावा किया कि जैसपर की मौत अनियमित हार्ट बीट की वजह से हुई

जैसपर की बेटी वजीर्निया ग्‍यूनन ने कहा कि मुर्गे ने पहले उनकी बेटी पर भी हमला किया था