By: Aajtak.in

अचानक बदल गया पानी का रंग, रहस्यमयी तरीके से हुआ हरा! PHOTOS 

एक कैनाल का पानी रहस्यमयी तरीके से फ्लोरोसेंट (हरा) नजर आने लगा. 

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. मामला इटली के वेनिस शहर का है. 

रविवार सुबह वेनिस के लोग इस अजीब नजारे को देखकर हैरान रह गए. मशहूर ग्रैंड कैनाल के पानी का रंग हैरतअंगेज तरीके से बदल गया था. 

ट्विटर पर वेनेटो के रीजनल प्रेसीडेंट लुका जिया ने बताया कि वेनिस की ग्रांड कैनाल का एक हिस्सा हरे रंग का दिखाई दे रहा है. 

उन्हें इसकी जानकारी रियाल्टो ब्रिज के पास रहने वाले लोगों ने दी, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने एक अहम बैठक की. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. 

फिलहाल, स्थानीय प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि पानी का रंग अचानक से हरा कैसे हो गया. पानी का सैंपल ले लिया गया है. CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं. 

यूजर्स इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने पानी में केमिकल मिलने की बात कही तो किसी ने डाई छोड़ने की बात कही है. 

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वेनिस की ग्रांड कैनाल के पानी का रंग बदला हो. 1968 में अर्जेंटीना के कलाकार ने कैनाल के पानी को फ्लोरेसिन नामक एक फ्लोरोसेंट डाई से हरे रंग में बदल दिया था. 

ये वही चर्चित कैनाल है, जहां बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'द ग्रेट गैंबलर' का फेमस सॉन्ग 'दो लफ्जों की है दिल की कहानी' फिल्माया गया था. 

(Credit: Grand Canal Venice/twitter)