By: Aajtak.in
सूट-बूट, गले में टाई, 4000 मीटर ऊंचे पहाड़ पर बिजनेस मैन को देख लोग हैरान
सूट-बूट पहने एक शख्स को 4000 मीटर से अधिक ऊंचे पहाड़ की चोटी पर देखकर लोग हैरान रह गए.
49 साल का ये शख्स बिजनेस मैन है और जापान का रहने वाला है. उसका नाम नोबुताका सादा है.
एडवेंचर के शौकीन नोबुताका अपनी कंपनी के बनाए सूट को पहनकर पहाड़ पर चढ़े. उन्होंने लेदर शूज पहन रखा था और उनके हाथ में एक बैग भी था.
नोबुताका की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें वो माउंट किनाबालू की चोटी पर नजर आ रहे हैं.
माउंट किनाबालू मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई 4,095 मीटर है. अपने बिजनेस को प्रमोट करने के इरादे से नोबुताका पहाड़ के शिखर पर पहुंचे.
वीडियो में दिखा रहा है कि कैसे ऑफ़िशिल ड्रेस पहने नोबुताका पहाड़ पर चढ़ रहे हैं. जबकि, ऐसा करने के लिए पर्वतारोही खास तरह की तैयारी करते हैं.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब नोबुताका ने सूट पहनकर ऐसा कारनामा किया. वो जापान की एक 2900 मीटर चोटी पर भी चढ़ चुके हैं.
नोबुताका मैराथन में दौड़ चुके हैं. स्कीइंग, ट्रैकिंग और समुद्र में तैराकी भी कर चुके हैं. ये सारी चीजें उन्होंने सूट-बूट में ही पूरी कीं.
(Credit: Nobutaka Sada/facebook)