अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स, भूल चुकी हैं चलना, बैठना और सोना !

29 January 2025

237 दिनों से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स, पृथ्वी पर लौटने से पहले, कैसे चला जाता है, ये याद याद करने की कोशिश कर रही हैं.

सुनीता ने हाल में ही  Needham हाई स्कूल की छात्राओं से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह यह याद करने की कोशिश कर रही हैं कि चलना कैसा लगता है.

Credit: Getty

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसी हुई हैं. उन्होंने  बताया कि उन्हें इतनी लंबी अवधि तक अंतरिक्ष में रहने की उम्मीद नहीं की थी.

Credit: India Today Archive

59 वर्षीय सुनीता विलियम्स  बैठना, लेटना और चलना भूल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मैं न तो बैठी हूं, न लेटी हूं और न ही चली हूं.

Credit: India Today Archive

उन्होंने कहा कि मैं इतने लंबे समय से यहां हूं कि अब मुझे यह याद नहीं कि चलना कैसा  होता है.  यहां इसकी जरूरत ही नहीं होती.

Credit: Reuters

सुनीता के मुताबिक यहां आप बस अपनी आंखें बंद करें और जहां हैं, वहीं तैर सकते हैं.

Credit: India Today Archive

सुनीता के साथ 61 वर्षीय नासा अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर भी ISS पर फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि  हम यहां सिर्फ एक महीने तक रहेंगे, लेकिन यह उम्मीद से कहीं ज्यादा लंबा हो गया.

Credit: India Today Archive

जून 2024 में विलियम्स और विलमोर ISS पहुंचे थे, लेकिन उनके अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से उन्हें वापस पृथ्वी पर नहीं लाया जा सका.

Credit: Reuters

अब नासा ने घोषणा की है कि उनकी वापसी के लिए नया अंतरिक्ष यान तैयार करने में मार्च 2025 के अंत तक का समय लग सकता है.

Credit: Credit name

स्पेसएक्स (SpaceX) और नासा मिलकर ड्रैगन कैप्सूल की तैयारी में जुटे हैं, जो सुनीता और विलमोर को वापस लाने वाला है.

Credit: Credit name