By: Aajtak.in

टॉयलेट में मिला 50 लाख कैश, सफाईकर्मी ने किया ये काम 

एक सफाईकर्मी को टॉयलेट के डस्टबिन से 50 लाख रुपये कैश मिल गए. 

पैसों की तंगी के बावजूद उसने ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस को इसकी सूचना दे दी. 

चामिंदु अमरसिंघे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक टीवी कंपनी की बिल्डिंग में सफाई का काम करता था. 

काफी दिनों तक 50 लाख रुपये पर क्लेम करने वाला कोई शख्स नहीं मिला. 

हालांकि, एक बुजुर्ग ने इन पैसों पर अपना हक जताया. लेकिन वो यह साबित नहीं कर सका रकम आई कहां से थी. मामला कोर्ट पहुंच गया. 

हाल ही में कोर्ट ने 40 लाख रुपये चामिंदु को इनाम के तौर पर सौंप दिए और बाकी पैसे सरकारी खजाने में जमा कराने का आदेश दे दिया. 

जज ने कहा चामिंदु की ईमानदारी बेकार नहीं जानी चाहिए. इनाम में इतनी बड़ी रकम पाकर चामिंदु की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

उसने कहा कि अब मैं अपनी लाइफ आराम से जी सकता हूं. फिलहाल, वो अच्छी जॉब की तलाश में है. 

Credit: Getty Images