Swiggy पर भड़के कस्टमर... नए साल पर चार्ज किए एक्स्ट्रा पैसे तो यूजर्स  ने लगाई क्लास

01 01 2024

नए साल पर स्वीगी की ऑर्डर लिस्ट के साथ-साथ फेस्टिवल सीजन फीस वायरल हो रही है.

31 दिसंबर की रात जब लोगों ने स्वीगी से खाना ऑर्डर किया तो देखा कि अब डिलवरी, प्लेटफॉर्म और जीएसटी के अलावा फेस्टिवल फीस भी चार्ज की गई है, जिसे देख लोग हैरान थे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फेस्टिवल फीस को लेकर कुछ यूजर्स पेमेंट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करके नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

अपने पेमेंट स्लिप का स्क्रीनशॉट डालकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, फेस्टिवल फीस क्यों है?

वहीं, दूसरे यूजर ने स्वीगी को टैग कर लिखा, तो स्विगी वन मेंबर के लिए कोई सर्ज फीस नहीं देने का वादा झूठा है?

यूजर ने आगे लिखा, फेस्टिवल सीजन प्लेटफॉर्म पर चार्ज कर रहे हैं जो सर्ज फीस का ही दूसरा नाम है. इसके अलावा हमें इसके ऊपर 18% अतिरिक्त देना होगा स्विगी वन मेंबरशिप खरीदने का क्या फायदा है?

एक अन्य यूजर ने कहा कि स्वीगी ने फेस्टिव सीजन फीस पर भी अलग से जीएसटी लगाया हुआ है. इसपर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.

एक अन्य शख्स ने लिखा, फेस्टिवल सीजन प्लेटफॉर्म पर जीएसटी? रेस्तरां जीएसटी, पैकेजिंग, फेस्टिव सीजन प्लेटफॉर्म शुल्क, डिलीवरी शुल्क, क्या बकवास है.

वहीं, कई लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि क्या फेस्टिवल फीस पर जीएसटी लगाना लीगल है?

एक अन्य यूजर ने स्वीगी को टैग कर लिखा, क्या आप मुझे यह समझने में मदद कर सकते हैं कि यह "फेस्टिव सीज़न प्लेटफ़ॉर्म शुल्क" वास्तव में क्या है?

यह ज़्यादा पैसे कमाने के सबसे गैर जरूरी तरीकों में से एक लगता है, लेकिन मैं चाहूंगा कि आप इस पर कुछ सोचें.