कितनी बार बिक चुका है ताजमहल? किसने किया था सौदा

Credit: Pexels

01 Oct 2024

दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा का ताजमहल से कई रोचक कहानियां जुड़ी हैं. इनमें से ही एक है. ताजमहल को बेचने की कहानी.

Credit: Pexels

कहा जाता है कि ताजमहल को तीन बार बेचा जा चुका है. यह कहानी कई लोगों के मुंह से आपने सुनी होगी, लेकिन इसकी असलियत कुछ और ही है.

Credit: Pexels

दरअसल, देश में एक बड़ा ठग हुआ, जिसका नाम नटवर लाल था. लोगों का कहना है कि वह इतना बड़ा ठग था कि उसने कई ऐतिहासिक महत्व की चीजों को बेच दिया था.

Credit: Pexels

नटवर लाल के बारे में मशहूर है कि उसने एक बार राष्ट्रपति भवन, दो बार लाल किला और तीन बार ताजमहल को बेच चुका है.

Credit: Pexels

कथित तौर पर ताजमहल को बेचने के बारे में कहा जाता है कि नटवर लाल ने  सरकारी अधिकारी बनकर विदेशी पर्यटकों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इसे बेचकर उनसे ठगी की थी.

Credit: Pexels

नटवर लाल बिहार के सिवान जिले का रहने वाला था. उसका असली नाम मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव था. वैसे उसने कई फर्जी नामों से ठगी की थी, उन्हीं में से एक नटवर लाल भी था.

Credit: Pexels

पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के फर्जी साइन करके नटवर लाल के संसद को बेच देने की भी एक कहानी है.

Credit: Pexels

ठगी के लिए उसने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कई बड़ी हस्तियों के नाम का इस्तेमाल किया था. नटवर लाल ने 20 साल तक जेल में भी समय बिताया था.

Credit: Pexels