17 October 2024
Credit: Social Media
ताजमहल की एक मीनार पर चढ़े युवक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक मीनार पर चढ़कर किसी को वीडियो कॉल करता दिख रहा है. यह वीडियो इसलिए चर्चा में है क्योंकि ताजमहल की मीनार पर चढ़ना प्रतिबंधित है.
Credit: Social Media
इस वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है. ताजमहल की मीनार पर चढ़कर युवक के वीडियो कॉल करने का वीडियो वायरल होने पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे. इस पर एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने इसे फर्जी बताया है.
Credit: Social Media
बताया जाता है कि युवक जिस जगह खड़ा है. वह प्रतिबंधित क्षेत्र है. वहां एक रेलिंग भी लगाई गई है. उसी रेलिंग को पार कर वह प्लेटफार्म तक पहुंच गया था. वहीं जो वीडियो बनाया गया है. वह दशहरा घाट की ओर से बनाया गया है.
Credit: Social Media
दावा किया जा रहा है कि युवक मीनार पर करीब आधे घंटे तक था. जबकि, वीडियो 3-4 सेकेंड का है. ब्लैक शर्ट पहने हुए युवक किसी युवती से चीख-चीखकर फोन पर बात कर रहा था.
Credit: Social Media
मंगलवार से ही यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो की एएसआई के अधिकारियों ने काफी पड़ताल की और इसे निराधार बताया. एएसआई ने वहां के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कराई. इसके बाद उसे फर्जी बताया गया है.
Credit: Social Media
एक अधिकारी का कहना है कि जिस जगह पर युवक खड़ा है, वहां अंदर नहीं जाने का साइन बोर्ड लगा हुआ है. इसके बावजूद कुछ लोग वहां पहुंच जाते हैं.
Credit: Pexels
यह मीनार का नीचे वाला प्लेटफार्म है, जहां युवक के खड़े होने का वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसा अक्सर होता है. युवक मीनार पर नहीं चढ़ा है.
Credit: Pexels
एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि युवक के 30 मिनट तक मीनार पर चढ़े रहने की बात झूठी है.एएसआई ने इस वायरल वीडियो को फर्जी और झूठा बताया है.
Credit: Pexels