tajITG 1743755392363

क्या ताजमहल भी वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी है? कई बार किया गया है दावा

AT SVG latest 1

04 April 2025

pexels shubhammahitkar 5076006ITG 1743755378856

ताजमहल पर वक्फ बोर्ड ने कई बार अपना दावा किया है, लेकिन कोर्ट ने हर बार इसे खारिज कर दिया है. ताजमहल पर दावे को लेकर विवाद 1998 में शुरू हुआ था.

Credit: Pexels

pexels zbeimish 1583339ITG 1743755389831

1998 में इरफान बेदार ने उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड के समक्ष ताजमहल को वक्फ की संपत्ति घोषित करने का अनुरोध किया था. तब बोर्ड ने ASI से इसका जवाब मांगा था. ASI ने इसका विरोध किया था. फिर भी बोर्ड ने इसे वक्फ की संपत्ति घोषित कर दी थी.

Credit: Pexels

pexels vishnudeep dixit 497799 1260801ITG 1743755387308

वक्फ बोर्ड ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को एक नोटिस जारी किया था, जो ताजमहल का प्रबंधन करने वाली एजेंसी है. इसके बाद इस मुद्दे ने एक लंबी कानूनी लड़ाई को जन्म दिया.

Credit: Pexels

pexels victor lavaud 302543 3361480ITG 1743755384440

2004 में बेदार ने ताजमहल का केयरटेकर बनने की अपनी मांग के लिए कानूनी सहायता की मांग करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. उच्च न्यायालय ने वक्फ बोर्ड को मामले को गंभीरता से लेने की सलाह दी.

Credit: Pexels

pexels shubhammahitkar 5076006ITG 1743755378856

2005 में बोर्ड ने ताजमहल को वक्फ संपत्ति के रूप में पंजीकृत करने का फैसला किया.एएसआई ने तुरंत इस फैसले के खिलाफ अपील की और कानूनी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट चली गई.

Credit: Pexels

pexels rangan sarkar 112977 3951730ITG 1743755375549

तब बोर्ड की ओर से कहा गया कि शाहजहां ने ही ताजमहल का वक्फनामा तैयार करवाया था. कोर्ट ने इस बात का सबूत मांगा कि ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने खुद वक्फ की संपत्ति घोषित किया था.

Credit: Pexels

pexels rachel claire 7263897ITG 1743755373233

2010 में कोर्ट ने वक्फ बोर्ड के उस फैसले पर रोक लगा दी जिसमें ताजमहल को वक्फ की संपत्ति घोषित की गई थी और पूरी जांच के आदेश दिए गए.

Credit: Pexels

pexels navnidh 5499902ITG 1743755370447

कोर्ट ने कहा कि मुगलकाल का अंत होने के साथ ही ताजमहल समेत अन्य ऐतिहासिक इमारतें अंग्रेजों को हस्तांतरित हो गई थीं. आजादी के बाद से यह स्मारक सरकार के पास है और एएसआई इसकी देखभाल कर रहा है.

Credit: Pexels

pexels my photos 50266345 7639064ITG 1743755367499

फिर अप्रैल 2018 में यह मामला एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया जब सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर हस्तक्षेप किया. न्यायालय ने वक्फ बोर्ड के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पास ताजमहल के स्वामित्व का समर्थन करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है.

Credit: Pexels

pexels maahidphotos 3881104ITG 1743755364712

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड से शाहजहां द्वारा हस्ताक्षरित मूल दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की. ताकि यह साबित हो सके कि उन्होंने ताजमहल को वक्फ संपत्ति घोषित किया था.

Credit: Pexels

कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि भारत में कौन स्वीकार करेगा कि ताजमहल वक्फ बोर्ड का है?यह 250 से अधिक वर्षों तक ईस्ट इंडिया कंपनी के कब्जे में था. उसके बाद, यह केंद्र सरकार के पास चला गया.

Credit: Pexels

एएसआई इसके प्रबंधन का प्रभारी रहा है, और इसे प्रशासित करने का अधिकार उसके पास था. तब वक्फ बोर्ड आवश्यक सबूत देने में विफल रहा. अगली सुनवाई के दौरान वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों ने माना कि ताजमहल पर उनका कोई हक नहीं है.

Credit: Pexels

फिर भी बोर्ड ने तर्क दिया कि ताजमहल अल्लाह का है.इस वजह से  केवल व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए वक्फ बोर्ड द्वारा ही इसे प्रबंधित किया जाना चाहिए.

Credit: Pexels

इस पर ASI ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा किया जाता है तो इससे खतरनाक मिसाल कायम होगी और आगे लाल किला और फतेहपुर सीकरी जैसे महत्वपूर्ण स्मारकों पर दावे हो सकते हैं.

Credit: Pexels