10 Aug 2024
Credit-@EuropeInvasionn
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सेल्फी के चक्कर में लड़की लहरों में बह जाती है..
Credit-@EuropeInvasionn
15 सेकंड की इस क्लिप में नदी के उफान के पास खड़े टूरिस्टों को बहते हुए देखा जा सकता है, जो काफी डरावना है.
Credit-@EuropeInvasionn
देखें ये 15 सेंकंड का वीडियो...
Credit-@EuropeInvasionn
बताया जा रहा है ये वीडियो चीन के कियानतांग नदी का है, जहां उठ रही ऊंची लहरों के बीच टूरिस्ट किनारे पर खड़े दिखाई दिए, जो सेल्फी और वीडियो बनाने में व्यस्त थे.
Credit-@EuropeInvasionn
नदी के किनारे खड़े टूरिस्ट खतरनाक लहरों की परवाह किए बिना सेल्फी लेते हुए देखे गए.
Credit-@EuropeInvasionn
अचानक एक तेज लहर ने किनारे खड़े सभी पर्यटकों को अपनी चपेट में ले लिया और बहा ले गई.
Credit-@EuropeInvasionn
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग हैरान हैं.
Credit-@EuropeInvasionn
यूजर्स ने वीडियो को काफी डरावना बताया और इसे देखकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी.
Credit-@EuropeInvasionn
हालांकि, ये वीडियो कब का है इसका दावा नहीं किया जा सकता, लेकिन इस वक्त वायरल है.
Credit-@EuropeInvasionn