By: Aajtak.in

हाइट की वजह से छाई मॉडल,
भाई-बहन और पैरेंट्स भी हैं इतने लंबे! PHOTOS 

एक मॉडल अपनी हाइट की वजह से सुर्खियों में हैं. उनके फैमिली मेंबर्स की भी लंबाई अच्छी-खासी है. 

हाइट के चलते मॉडल मैरी तेमारा और उनकी फैमिली अपने इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली मैरी कहती हैं- आसपास हमारे फैमिली मेंबर्स से लंबा कोई नहीं दिखता. 

मैरी खुद 6 फीट 2 इंच की हैं. जबकि उनके पिता 6 फीट 3 इंच और मां 6 फीट 5 इंच की हैं.

मैरी का एक भाई 6 फीट 9 इंच का है. वहीं, दूसरा भाई 6 फीट 10 इंच का है. फैमिली के कुछ मेंबर्स तो 7 फीट के भी हैं, जिन्हें देख स्थानीय लोग हैरान रह जाते हैं. 

जन्म के समय मैरी का वजन 5 किलो से अधिक था. स्कूल में वो अन्य बच्चों की तुलना में अधिक लंबी थीं. हाइट के कारण उन्हें दूसरे बच्चे तंग करते थे. 

मैरी स्कूल-कॉलेज में सबसे अलग नजर आती थीं. वो अपने टीचर्स से भी अधिक लंबी दिखती थीं. 

वर्तमान में मैरी का वजन 95 किलो है. अभी भी उनके साइज के जूते-चप्पल नहीं मिलते. उन्हें कार में बैठने में दिक्कत होती है. 

6 फीट से लंबी मैरी के लिए दरवाजे, बेड आदि छोटे पड़ जाते हैं. हालांकि, लंबाई का उन्हें फायदा भी मिलता है. वो वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि बढ़िया से खेल लेती हैं. 

सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. 

टिकटॉक पर भी लाखों लोग फॉलो करते हैं. उनकी एक-एक पोस्ट को मिलियन में व्यूज मिलते हैं. 

(Credit: Marie Temara/Instagram)