हुलाहूपिंग करते हुए चढ़ी सीढ़ियां, बनाया विश्व रिकॉर्ड
चेन्नई के आदव सुगुमार ने गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.
सुगुमार ने हुलाहूपिंग करते हुए 50 सीढ़ियां चढ़ने में कामयाबी पाई थी.
सुगुमार ने महज 18.28 सेकेंड्स में ये कारनामा करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया.
सुगुमार की इस उपलब्धि से एडवेंचरर बीयर ग्रिल्स भी प्रभावित दिखे.
उन्होंने सुगुमार को बधाई देते हुए कमेंट किया- वेल डन
सुगुमार पिछले दो सालों से हुलाहूपिंग की प्रैक्टिस कर रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
कई यूजर्स ने सुगुमार की फिटनेस की तारीफ भी की.
और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
तस्वीर में छिपे सांप को खोज पाएंगे आप, 10 सेकंड का चैलेंज
ब्रिटिश शख्स ने गाया 'बोले चूड़ियां', वीडियो वायरल, इंडियन बोले- 'आधार कार्ड दो इसे!'
जब हल्दी की रस्म के बीच आ धमका बंदर, फिर किया ऐसा हंगामा कि सब रह गए दंग!
कितनी बार धोनी चाहिए जींस? Levi’s CEO ने दिया जवाब, सालों से नहीं धो रहे लोग!