तंजानिया के किली पॉल इंस्टाग्राम स्टार बन चुके हैं.
किली पॉल बालीवुड गानों पर अपने लिप-सिंकिंग वीडियो और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
उनके कई वीडियोज में उनकी बहन नीमा भी नजर आती हैं.
किली को हाल ही में तंजानिया में भारतीय उच्चायोग द्वारा सम्मानित किया गया है.
यहां किली भारतीय दूतावास के कार्यालय में अधिकारियों के साथ बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
किली ने अपनी एक्टिंग स्किल से लाखों भारतीयों के दिल जीत लिए हैं.
दोनों भाई-बहन यहां स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.
किली हर इंस्टाग्राम ट्रेंड को भी फॉलो करते हैं.
अपनी क्यूट स्माइल और एक्सप्रेशन से किली हर किसी को दीवाना कर देते हैं.
इंस्टाग्राम पर किली की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. बॉलीवुड के कई बड़े स्टार भी उन्हें फॉलो करते हैं.
किली के रील्स देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बॉलीवुड के कितने बड़े दीवाने हैं.