यहां समुद्र किनारे एक साथ आईं 150 व्हेल मछलियां, अब मारने का काम शुरू! ऐसा है नजारा

19 February 2025

ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में समुद्र किनारे अचानक से 150 से ज्यादा विशालकाय व्हेल मछलियां पहुंच गईं. इनमें से कईयों की मौत हो चुकी है और अब भी 90 जिंदा हैं.

Credit: AP

समुद्र तट पर पहुंचे वन्यजीव विशेषज्ञ और पशुचिकित्सकों की टीम ने इन जिंदा बचे व्हेल को समुद्र में तैराने की काफी कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे.

Credit: AP

पिछले 24 या 48 घंटों से ये व्हेल मछलियां समुद्र तट पर फंसी हुई हैं. अब विशेषज्ञों ने पर्यावरणीय कारणों से मारने का निर्णय लिया है.

Credit: AP

किन वजहों से ये व्हेल मछलियों का झुंड तट पर आ गया, इसकी अभी जांच की जा रही है. विशेषज्ञों ने बताया कि इस तरह पड़े रहने से इन्हें काफी कष्ट होता रहेगा और अंतत: ये मर जाएंगी.

Credit: AP

इन व्हेल को पानी में भेजने की सारी कोशिशें नाकाम रही हैं. ये समुद्र के किनारे पड़े-पड़े मर रही हैं. इसलिए इन्हें इच्छामृत्यु दी जाएगी.

Credit: AP

अब 90 बचे व्हेल को भी मारना पड़ेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा इन मछलियों के हित में होगा.

Credit: AP

विशेषज्ञ शेली ग्राहम ने बताया कि प्रतिकूल समुद्री और मौसमी परिस्थितियों के कारण व्हेलों को बचाया नहीं जा सका और यह स्थिति अब कई दिनों तक बनी रहेगी.

Credit: AP

विशेषज्ञ पशु चिकित्सा मूल्यांकन के बाद, हमने निर्णय लिया है कि पशु कल्याण कारणों से इन्हें मार देना सही होगा. वरना ये तड़प-तड़प कर जान दे देंगे.

Credit: AP

इन्हें मारने के लिए एक विशेष प्रकार के बंदूक का इस्तेमाल किया जाता है. इसे से इन जीवों को मौत दी जाएगी.

Credit: AP