09 August 2024
credit- instagram@mona_dance_
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक ट्रेंड चल पड़ते हैं जिसपर लोग रील्स बनाते हैं.
इसी तरह इन दिनों एक ट्रेंडिंग सांग तौबा तौबा पर लोग वीडियो बना रहे हैं.
हाल में जब एक महिला ने साड़ी पहनकर इसके मुश्किल स्टेप्स किए तो गड़बड़ हो गई.
महिला के वायरल वीडियो में वह चलती सड़क के किनारे पर ये रील बना रही है.
वह डांस करते हुए बुरी तरह से गिर जाती है. वीडियो थोड़ा फनी है.
लेकिन पीछे वाहन चल रहे हैं जिससे वह दुर्घटना का शिकार भी हो सकती थी.
वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और महिला का मजाक भी उड़ा रहे हैं.