By: Aajtak.in

सर्दी, गर्मी, बारिश झेली... 3 साल टेंट में सो कर लड़के ने जुटाए 7 करोड़ रुपये 

13 साल का एक लड़का तीन साल से टेंट में सो रहा है. उसने घर के बाहर अपने बगीचे में टेंट लगाया था.

ऐसा करके उसने 7 करोड़ रुपये से अधिक फंड इकट्ठा कर लिया और अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया. 

यूके के मैक्स वूसी ने चैरिटी के लिए टेंट में सोना तय किया था. उन्हें 'The Boy in the Tent' के नाम से भी जाना जाता है. 

दरअसल, मैक्स जब 10 साल के थे तब उनके दोस्त की इलाज के दौरान कैंसर से मौत हो गई थी. इस बात ने उन्हें झकझोर कर रख दिया. 

इसके बाद मैक्स ने फैसला किया कि वो North Devon Hospice नाम की संस्था के लिए फंड जुटाएंगे, जिसने उनके दोस्त की देखभाल की थी. 

इसके लिए मैक्स ने घर के बाहर बगीचे में टेंट लगाया और अगले तीन साल उसी में सोने का निर्णय लिया. घर से बाहर रहकर वो सर्दी, गर्मी, बारिश सब झेलते रहे. 

मार्च 2020 में शुरू किए गए इस कैंपेन से मैक्स ने अब तक 7 करोड़ 60 लाख रुपये जुटा लिए हैं. ये पूरी रकम चैरिटेबल संस्था के लिए है. 

13 साल की उम्र में इतनी बड़ी रकम जुटाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है. 

मैक्स ने कुछ रातें यूके के पीएम आवास के बाहर भी बिताईं. इस दौरान वो तत्कालीन पीएम बोरिस जॉनसन से भी मिले. 

मैक्स कहते हैं- मुझे आशा है कि लोग समझेंगे कि बच्चे जितना सोचते हैं उससे कहीं अधिक करने में सक्षम हैं. 


मैक्स अप्रैल 2023 में टेंट में सोना बंद कर देंगे और अपने बेडरूम में वापस चले जाएंगे. फिलहाल, उनकी प्रतिबद्धता और निस्वार्थ भाव की लोग तारीफ कर रहे हैं. 

(Credit: Max Woosey/Insta)