'ललना... CM होईहै... ओसो ऊपर PM होईहै' तेज प्रताप का ट्वीट वायरल
बिहार सरकार में मंत्री और RJD नेता तेज प्रताप यादव का एक ट्वीट वायरल हो रहा है.
इस ट्वीट में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साइकल चलाते नजर आ रहे हैं.
बैकग्राउंड में 'ललना ई तो CM होईहै, ओसे ऊपर PM होईहै...' गाना बज रहा है.
इसके बोल हैं- हमरा जनाता बबुआ GM होईहै, न न ई तो डीएम होईहै. ए ललना हिन्द के सितारा ई तो CM होईहै, ओसे ऊपर PM होईहै...'
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- रातोरात सफलता जैसा कुछ नहीं होता, कोई शॉर्टकट नहीं होता. आगे बढ़ते रहने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है.
कुछ ही घंटे में तेज प्रताप के इस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
हाल ही में तेज प्रताप बिहार विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए साइकल चलाकर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अगर पर्यावरण को बचाना है तो साइकल चलाना है.
तेज प्रताप ने बताया कि एक रात उनके सपने में सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव आए थे. उनकी ही प्रेरणा से उन्होंने साइकल चलाने की ठानी.
तेज प्रताप अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. कभी अपने बयानों से, कभी अपने वीडियोज से. वह बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री हैं.