9th December 2021

तेजस्वी की दुल्हन ने छुए जेठ तेज प्रताप के पैर

Pic Credit: aajtak.in

राष्ट्रीय जनता दल  के मुखिया लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को शादी की. 


Pic Credit: aajtak.in

तेजस्वी यादव ने दिल्ली की एलेक्सिस से शादी रचाई है. दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई. 


Pic Credit: aajtak.in

 तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं और पुराने दोस्त हैं.


Pic Credit: aajtak.in

  जानकारी के मुताबिक, एलेक्सिस उर्फ राशेल गोडिन्हो अब राजेश्वरी यादव के नाम से जानी जाएंगी. 


Pic Credit: aajtak.in

तेजस्वी की सगाई और शादी का ये कार्यक्रम दिल्ली के सैनिक फार्म में हुआ. 


Pic Credit: aajtak.in

तेजस्वी की शादी में उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे. 


Pic Credit: aajtak.in

 दुल्हन बनी राजेश्वरी ने अपने जेठ और तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिए.


Pic Credit: aajtak.in

सूत्रों की मानें तो लालू तेजस्वी के इस फैसले से कतई खुश नहीं हुए थे बल्कि वह बेटे से काफी नाराज हो गए थे. 


Pic Credit: aajtak.in

एलेक्सिस के ईसाई परिवार से होने के चलते लालू को इस रिश्ते से ऐतराज था. लेकिन तेजस्वी के जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा.


Pic Credit: aajtak.in
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More