राष्ट्रीय जनता दल मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ने 9 दिसंबर को अपनी दोस्त राशेल से शादी कर ली.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने राशेल से दिल्ली में शादी की. लालू के घर पर नई बहू का आगमन हो गया है.
तेजस्वी की शादी का जश्न दिल्ली से पटना तक मनाया जा रहा है. पटना के आरजेडी दफ्तर पर भी जश्न का माहौल है.
शादी दिल्ली के एक फार्म हाउस में हुई जहां माता-पिता लालू और राबड़ी देवी, 6 बहनें और भाई तेज प्रताप यादव भी थे.
राशेल का नाम अब राजेश्वरी यादव हो गया है. शादी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ आए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश्वरी के पिता हरियाणा के एक व्यवसायी हैं. उनकी तेजस्वी से कई सालों से दोस्ती थी.
'चट मांगनी पट ब्याह' की तर्ज पर तेजस्वी ने मंगलवार शाम को सगाई की और गुरुवार को शादी कर ली.
तेजस्वी लालू-राबड़ी परिवार की नौ संतानों में आठवें नंबर पर हैं. वह शादी के बंधन में बंधने वाले अंतिम सदस्य हैं.
लालू परिवार की 7 बेटियों और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी हो चुकी है. फिलहाल, तेज प्रताप का तलाक हो चुका है.
तेजस्वी यादव ने बेहद सादे तरीके से शादी की. शादी में अखिलेश के अलावा कोई दूसरा बड़ा राजनेता नहीं नजर नहीं आया.
तेजस्वी यादव ने दिल्ली की एलेक्सिस से शादी रचाई है. दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई.
तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं और पुराने दोस्त हैं.
एलेक्सिस उर्फ राशेल गोडिन्हो अब राजेश्वरी यादव के नाम से जानी जाएंगी.
तेजस्वी की सगाई और शादी का ये कार्यक्रम दिल्ली के सैनिक फार्म में हुआ.
दुल्हन बनी राजेश्वरी ने अपने जेठ और तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिए.
सूत्रों की मानें तो लालू तेजस्वी के इस फैसले से कतई खुश नहीं हुए थे बल्कि वह बेटे से काफी नाराज हो गए थे.
एलेक्सिस के ईसाई परिवार से होने के चलते लालू को इस रिश्ते से ऐतराज था. लेकिन तेजस्वी के जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा.