'स्टाइल चाहिए...', बिना हेलमेट बाइक पर बैठे तेमजेन ने ट्रोल होने से पहले दिया जवाब

'स्टाइल चाहिए...', बिना हेलमेट बाइक पर बैठे तेमजेन ने ट्रोल होने से पहले दिया जवाब

Aajtak.in

24 May 2023

नगालैंड में बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग के शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर से तो हर कोई वाकिफ है.

तेमजेन के मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर वायरल भी हो जाते हैं.

हाल में जब एक शख्स ने उनके साथ बाइक पर बैठे हुए फोटो शेयर की तो तेमजेन में उसे एक कमेंट के साथ रिट्वीट किया.

इस फोटो में तेमजेन बुलेट बाइक हार्ले डेविडसन पर बिना हेलमेट के बैठे हैं और उनके पीछे एक शख्स बैठा है.

उन्होंने लिखा- लोग कहेंगे हेलमेट क्यों नहीं? भाईसाहब, पोज देने के लिए स्टाइल चाहिए! P.S: हेलमेट के बिना सफर नहीं करने का!

अब अपने इस अंदाज से तेमजेन ने खुद को ट्रोल होने से भी बचा लिया और हेलमेट के बिना सफर न करने का मैसेज भी दे दिया.

तेमजेन के इस ट्वीट पर एक बार फिर उनके फॉलोअर्स उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले कुछ महिलाओं के साथ शेयर की गई फोटो के कैप्शन को लेकर तेमजेन चर्चा में आए थे.