दिसंबर का महीना कड़ाके की ठंड लेकर आता है. ऐसे में दुनिया के कई हिस्से इस ठंड की चपेट में हैं.
वहीं, साउथ पोल इस वक्त बर्फ की चादर से ढक चुका है. तापमान इतना अधिक गिर चुका है कि चीजें बर्फ हुई जा रही हैं.
इसका एक खतरनाक उदाहरण कैप्स नाम के एक फोटोग्राफर ने सोशल मीडिया में पेश किया है.
इसमें शख्स एक वीडियो में बता रहा है कि अंटार्कटिका में कितनी अधिक ठंड है.
इसमें बीयर कैन से ग्लास में निकालते हुए बीयर बीच में ही जम गई है.
उसने बताया कि यहां तापमान -84 डिग्री फ़ारेनहाइट और -64 डिग्री सेल्सियस है.
इस वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और कैप्स के यहां रहने पर हैरानी जता रहे हैं.