40 करोड़ की 75 घड़ियां, 19cr के हैंडबैग... अरबों की मालकिन हैं 38 साल की Thai PM

03 Jan 2025

शौक बड़ी चीज है! करोड़ों की लग्जरी घड़ियां और 200 से ज्यादा हैंडबैग वाली मैडम प्राइम मिनिस्टर ने अपनी अरबों की संपत्ति घोषित करके दुनियाभर की मीडिया का ध्यान खींचा है.

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने नेशनल एंटी-करप्शन कमीशन (NACC) के सामने 13.8 बिलियन बाहट (लगभग 3400 करोड़ रुपये) की संपत्ति घोषित की है.

उनकी संपत्ति में 75 लग्जरी घड़ियां हैं जिसकी कीमत 162 मिलियन बाहट (लगभग 40 करोड़ रुपये) बताई जा रही है. थाईलैंड के अलावा लंदन और जापान में भी उनकी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है.

उन्होंने NACC के सामने 200 से ज्यादा डिजाइनर हैंडबैग की जानकारी दी है जिसकी कीमत 76 मिलियन बाहट (लगभग 19 करोड़ रुपये) है.

थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने 11 बिलियन बाहट (लगभग 2,530 करोड़ रुपये) का इन्वेस्टमेंट, नकद और बैंक में करीब 1 बिलियन बाहट (लगभग 248 करोड़ रुपये) होने की जानकारी दी है.

पैटोंगटार्न, पूर्व प्रधानमंत्री और टेलीकॉम टायकून थक्सिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं, जो सितंबर 2024 में थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनीं.

पैटोंगटार्न शिनावात्रा 38 साल की उम्र में थाईलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं. वे थाईलैंड की दूसरी महिला प्रधानमंत्री भी हैं.

उनका परिवार पिछले दो दशकों से थाईलैंड की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है.

थक्सिन शिनावात्रा का नाम थाईलैंड के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल है, जिनकी कुल संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर (लगभग 17,500 करोड़ रुपये) आंकी गई है.

All Photos Credit: Insta @ingshin21