यहां लगता है पानी पर तैरता अनोखा बाजार! जानें कैसे होती है खरीदारी 

29 November 2024

Credit: Pexels

दुनिया में कई अजीबोगरीब और अनोखी चीजें हैं, जिनके बारे में हमनें शायद ही कभी सुना होगा. इसी में एक है पानी पर तैरता बाजार. जानते हैं ऐसा बाजार कहां सजता है और लोग यहां खरीदारी कैसे करते हैं?

Credit: Pexels

फ्लोटिंग मार्केट  एक अद्भुत और अनोखी खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है. यह बाजार पारंपरिक रूप से नहरों और जलमार्गों पर स्थित होता है, जहां दुकानदार अपनी नावों पर सामान बेचते हैं.

Credit: Pexels

यह फ्लोटिंग मार्केट थाईलैंड की अनोखी पहचान है. प्राचीन समय में थाईलैंड में जलमार्गों का उपयोग परिवहन और व्यापार के लिए होता था. इसी वजह से बाजार नहरों पर विकसित हुए.

Credit: Pexels

यहां नहरों और छोटी नदियों में नावों पर दुकानें सजती हैं. दुकानदार अपनी नावों में ताजे फल, सब्जियां, फूल, मसाले, स्थानीय व्यंजन और हस्तशिल्प सजाकर बेचते हैं.

Credit: Pexels

कुछ ग्राहक किनारे से ही नावों पर सजाई गई दुकानों से सामान खरीदते हैं. वहीं दुकानदार नाव किनारे लाकर लोगों को सामान सौंप देते हैं.

Credit: Pexels

वहीं कुछ ग्राहक नाव किराए पर लेकर दुकानदारों की नावों के पास जाकर सामान खरीदते हैं. ये बाजार अदभुत होता है.

Credit: Pexels

थाईलैंड के कई क्षेत्रों में घनी नहरें और नदी प्रणालियां हैं. इस वजह से शुरू से ही यहां नावों पर व्यापार सुविधाजनक रहा है और आज भी ऐसे कई बाजार यहां लगते हैं.

Credit: Pexels

फ्लोटिंग मार्केट थाई संस्कृति और परंपराओं का हिस्सा है, जो पुराने समय की जीवनशैली को दर्शाता है.

Credit: Pexels

ये बाजार न केवल खरीदारी बल्कि फोटोग्राफी और शांत जलमार्गों पर सैर के लिए भी प्रसिद्ध है. ये पर्यटकों को थाईलैंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ता है.

Credit: Pexels

यहां प्रमुख फ्लोटिंग बाजारों में  दामनुएन सदुआक मार्केट, अंफावा फ्लोटिंग मार्केट और तलिंग चान मार्केट फेमस हैं.

Credit: Pexels