28 January 2022

ये हैं दुनिया के सबसे लंबे कद के पुरुष बॉडी बिल्डर

Pic credit: thedutchgiant


नीदरलैंड के रहने वाले ओलिवियर रिक्टर्स  के नाम पर दुनिया का सबसे लंबा पुरुष प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर होने का खिताब दर्ज है.

Pic credit: thedutchgiant


रिक्टर्स को डच जायंट के नाम से जाना जाता है. वह  7-फीट-1.9 इंच लंबे हैं.

Pic credit: thedutchgiant


ओलिवियर रिक्टर्स ने 2017 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सबका ध्यान आकर्षित किया था.

Pic credit: thedutchgiant


इस दौरान उन्हें किसी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भाग लेने की सलाह दी थी.

Pic credit: thedutchgiant


फिर ओलिवियर रिक्टर्स ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों से संपर्क साधा और यह खिताब अपने नाम कर लिया.

Pic credit: thedutchgiant


बॉडी बिल्डिंग के अलावा रिक्टर्स सिनेमा में भी बेहद सक्रिय हैं.

Pic credit: thedutchgiant


उन्हें कई बार बड़े पर्दे पर भी देखा गया है.

Pic credit: thedutchgiant


ब्लैक विडो फिल्म में उर्सा की भूमिका में नजर आए थे.

Pic credit: thedutchgiant


इसके अलावा वह द किंग्स मैन में भी अभिनय करते हुए नजर आ चुके हैं.

Pic credit: thedutchgiant
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More