15 Feb 2025
Credit-@ziyan_suhail_
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा पूरी तैयारी के साथ बारात के लिए निकलने को तैयार है, लेकिन कुछ ऐसा होता है जो इस पल को वायरल कर देता है.
Credit-@ziyan_suhail_
वीडियो में दूल्हा बारात के लिए घोड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन घोड़ी ने ऐसी हरकत कर दी कि उसकी खुशी काफूर हो गई.
Credit-@ziyan_suhail_
देखें वायरल वीडियो...
Credit-@ziyan_suhail_
दूल्हा अपनी पूरी शान-शौकत के साथ नोटों के मालों सजा हुआ घर से बाहर आता है और घोड़ी पर चढ़ने की कोशिश करता है.
Credit-@ziyan_suhail_
लेकिन घोड़ी ने जैसे ही उसकी हरकत देखी, तुरंत उछलकर उसे जमीन पर पटक दिया. इतना ही नहीं, घोड़ी के पैरों के नीचे आते-आते दूल्हे की हालत खराब हो गई.
Credit-@ziyan_suhail_
आसपास खड़े लोग तुरंत बचाने दौड़े, लेकिन तब तक दूल्हे की शान कुछ पलों के लिए धूल में मिल चुकी थी.
Credit-@ziyan_suhail_
वीडियो इंस्टाग्राम यूजर ziyan_suhail_ ने शेयर किया है, जिसे अब तक 4.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज और करीब 1 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.
Credit-@ziyan_suhail_