Credit- Social Media
मशहूर टीवी शो सिन्पसन्स को लोग भविष्य बताने वाला कार्टून भी कहते हैं. ऐसा दावा है कि इसमें दिखाई गई चीजें, कुछ वक्त बाद सच हो जाती हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स का सवाल रहता है कि क्या शो को लिखने वाली टीम टाइम ट्रैवलर थी. इसने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी भी की थी.
शो ने अलग-अलग साल को लेकर भविष्यवाणी की थी. वहीं साल 2024 भी इसमें शामिल है. इसके लिए कौन सी चीजें दिखाई गईं, अब वो जान लेते हैं.
1. AI ले लेगा नौकरी- सीरीज 23 के एपिसोड 17 में दिखाया गया है कि होमर नाम का कैरेक्टर अपनी नौकरी खो देता है.
क्योंकि उसकी जगह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को रख लिया जाता है. यही ट्रेंड हम 2024 में भी देख रहे हैं.
2. 2024 में भी ट्रंप: 2015 के एक एपिसोड में होमन सिन्पसन्स एक फ्लाइंग साइन के साथ दिखता है.
इस पर 'Trump 2024' लिखा होता है. ट्रंप इस वक्त राष्ट्रपति पद की रेस में काफी आगे चल रहे हैं.
3. पहली महिला राष्ट्रपति: 'बैक टू द फ्यूचर' नाम के एपिसोड में लीसा नाम की कैरेक्टर पहली महिला राष्ट्रपति की भूमिका निभाती है.
कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि कमला हैरिस की राजनीति में बढ़ती फॉलोइंग से लगता है कि ये सच हो सकता है.
4. मंगल पर जाना: एक एपिसोड में लीसा कहती है कि सरकार लोगों को मंगल पर बसने को कह रही है. इसके लिए कई अंतरिक्ष एजेंसियां काम भी कर रही हैं.
5. ब्लैक होल: भारत ने नए साल के मौके पर ब्लैक होल का अध्ययन करने वाली सैटेलाइट लॉन्च की है. 2013 के एपिसोड में ब्लैक होल की ताकत के बारे में बताया गया था.
6. वर्ल्ड वॉर 3: साल 1987 के एक एपिसोड में होमर अपने परिवार के साथ प्रैंक करता है.
वो उन्हें कहता है कि वर्ल्ड वॉर 3 शुरू हो चुकी है. साल 2023 में इसे लेकर खूब खबरें आईं. 2024 में भी इसका खतरा बना हुआ है.