9 Feb 2025
Credit:Pexel
ये दुनिया संभावनाओं से भरी हुई है, ठीक वैसे ही जैसे सितारों से भरा आसमान. क्या आपको पता है कि इस दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां गरीबी नाम की कोई चीज नहीं है?
Credit-pixabay
अगर अमीर देशों की बात करें तो अमेरिका, चीन और सऊदी अरब का नाम लिया जाएगा, लेकिन इन देशों में गरीब भी रहते हैं.
Credit-pixabay
वहीं, लक्जमबर्ग एक ऐसा देश है, जहां सिर्फ अमीर लोग बसते हैं और गरीबी नाम की कोई चीज नहीं है.
Credit-pixabay
ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक्स को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD) की 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, लक्जमबर्ग में औसत सैलरी 50 लाख रुपये से ऊपर जाती है.
Credit-pixabay
रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के हर शख्स करीब-करीब करोड़पति है. इस छोटे से देश में महज 6.60 लाख लोग रहते हैं, जो इसे दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक बनाता है.
Credit-pixabay
लक्जमबर्ग की अमीरी का कारण इसका मजबूत वित्तीय सिस्टम है, जिसमें इंटरनेशनल बैंक्स, इंश्योरेंस कंपनियां और इन्वेस्टमेंट फंड्स का बड़ा जमावड़ा है.
Credit-pixabay
यहां की फायदे वाली टैक्स पॉलिसी और स्थिर पॉलिटिकल माहौल ने ग्लोबल कंपनियों और इन्वेस्टर्स को काफी आकर्षित किया.
Credit-pixabay
यह एक ऐसा देश है जहां सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से मुफ्त है. यूरोपीय संघ के सभी देशों के मुकाबले यहां प्रति व्यक्ति कार की संख्या सबसे ज्यादा है.
Credit-Pexel
यह एक ऐसा देश है जहां सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से मुफ्त है. यूरोपीय संघ के सभी देशों के मुकाबले यहां प्रति व्यक्ति कार की संख्या सबसे ज्यादा है.
Credit-Pexel
हर दिन वे लक्जमबर्ग में नौकरी करने आते हैं और शाम को रहने के लिए बेल्जियम या फ्रांस जैसे देशों में चले जाते हैं, क्योंकि वहां का किराया काफी कम होता है और जीवन स्तर भी उतना उच्च नहीं होता.
Credit-Pexel
हर दिन वे लक्जमबर्ग में नौकरी करने आते हैं और शाम को रहने के लिए बेल्जियम या फ्रांस जैसे देशों में चले जाते हैं, क्योंकि वहां का किराया काफी कम होता है और जीवन स्तर भी उतना उच्च नहीं होता.
Credit-Pexel
यही वजह है कि आंकड़ों में लक्ज़मबर्ग में केवल अमीर लोग ही नजर आते हैं, क्योंकि असलियत ये है कि गरीब या कम आय वाला व्यक्ति यहां रहना अफोर्ड ही नहीं कर सकता.
Credit-Pexel
यही वजह है कि आंकड़ों में लक्ज़मबर्ग में केवल अमीर लोग ही नजर आते हैं, क्योंकि असलियत ये है कि गरीब या कम आय वाला व्यक्ति यहां रहना अफोर्ड ही नहीं कर सकता.
Credit-Pexel