WWE से रिटायरमेंट ले चुके 'द अंडरटेकर' (The Undertaker) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे उनका सामना एक शार्क से हो गया. इस दौरान उनकी पत्नी मिशेल मैकुल भी उनके साथ थीं.
एक्स-WWE रेसलर मिशेल ने ये वीडियो शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो अंडरटेकर संग समुद्र किनारे घूम रही थीं. तभी शार्क नजर आई.
बकौल मिशेल- मैंने फौरन अपने पति को बुलाया. वो शार्क के आगे तनकर खड़े हो गए. The Undertaker, माई प्रोटेक्टर.
वीडियो में मिशेल और अंडरटेकर पानी में खड़े नजर आ रहे हैं. उनसे कुछ फीट की दूरी पर शार्क तैर रही थी. अंडरटेकर उसे घूर रहे थे.
कुछ देर बाद शार्क अपना रास्ता बदल लेती है. इस पर एक यूजर ने कहा- लगता है 'डेडमैन' से शार्क भी डर गई. दूसरे ने लिखा- अंडरटेकर का खौफ बरकरार.
तीसरे यूजर ने कहा- ये स्टंट घातक हो सकता था, लेकिन अंडरटेकर तो अंडरटेकर हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- समुद्र में रिंग का किंग.
बता दें कि 58 साल के अंडरटेकर का रियल नेम मार्क कैलावे है. उन्होंने 2020 में WWE रिंग को अलविदा कह दिया था.
Credit: mimicalacool/Insta