क्रिसमस का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.
Pic Credit: imouniroy Instagramचारों तरफ सजी इमारतें, घरों में लगे बड़े-बड़े स्टॉर्स इस बात की गवाही भी दे रहे हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां हम उन देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां क्रिसमस बेहद अजीबोगरीब अंदाज में मनाया जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramफिलीपींस के सैन फर्नांडो को वहां का क्रिसमस कैपिटल भी कहा जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां जायंट लैंटर्न फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस फेस्टिवल में हिस्सा लेने वालों को भव्य लैंटर्न बनाना होता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramऑस्ट्रिया में क्रिसमस के दिन हैलोवीन बना व्यक्ति उन बच्चों को डराकर सजा देता है जो बुरे होते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramऑस्ट्रियन रिवाज के अनुसार इस दिन सेंट निकोलस छोटे बच्चों को इनाम देते थे और शरारती बच्चों को डराते थे.
Pic Credit: imouniroy Instagramनार्वे में सबसे ज्यादा रूढ़िवादी तरीके से क्रिसमस मनाया जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां के लोग क्रिसमस ट्रेडिशन के नाम पर इस दिन अपने घरों के झाड़ू छिपा देते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramवेनिजुएला की राजधानी काराकास में भी क्रिसमस को बेहद अलग अंदाज में मनाया जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां के लोग चर्च रोलर स्केट्स से स्केटिंग करते हुए जाते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagram