Credit- sachkadwahai/Instagram
आपने लोगों का सामान छीनकर भागने वाले चोरों के बारे में खूब सुना होगा.
कोई किसी का फोन छीनकर भाग जाता है, तो कोई चेन. कई बार तो चोर स्टोर के भीतर से ही चोरी कर लेते हैं.
हालांकि अब टेक्नोलॉजी के इस जमाने में चोर के लिए चोरी करना पहले जितना आसान नहीं रहा.
कुछ ऐसा ही ब्रिटेन में देखने को मिला है. यहां एक चोर 1600 पाउंड का फोन छीनकर भाग रहा था. मगर तभी उसे झटका लगा.
जब वो फोन के साथ दरवाजे की तरफ भागा, तो दरवाजे अचानक से बंद हो गए. जिसके कारण उसे वापस स्टोर में आना पड़ा.
उसने दुकानदार को फोन वापस कर दिया. दरअसल दुकानदार ने स्टोर के काउंटर पर एक बटन लगाया हुआ था, जिसे दबाते ही दरवाजे अपनेआप बंद हो जाते हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.