13 jan 2025
Credit: META
एक तरफ जहां लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने अपने एम्प्लॉइज को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी थी.
वहीं, जापान का एक शख्स बिना कुछ किए साल के 69 लाख कमा लेता है, तो चलिए जानते हैं कैसे?
जापान में रहने वाले 'शोझी मोरिमोटो' जिन्हें जापान में 'दू नथिंग गाई' के नाम से जाना जाता है, वे सचमुच कोई नौकरी नहीं करते हैं.
फिर भी वे आसानी से लाखों कमा लेते हैं. वे लोगों के साथ समय बिताते हैं और इसके लिए भारी फीस भी लेते हैं. इस पेशे से वे सालाना 69 लाख कमाते हैं.
उनके इस काम को लोग काफी पसंद करते हैं. लोग उन्हें हायर करने का इंतजार करते हैं. मोरिमोटो का काम लोगों को इमोशनल सपोर्ट देना और लोगों का अकेलापन दूर करना है.
वे कई बार लोगों के साथ लंच पर जानते हैं, तो कई बार उनके पास बैठकर उनकी बातें सुनते हैं. जापान में मोरिमोटो का यह काम काफी चर्चा में हैं.
मोरिमोटो का कहना है कि कई बार मुझे जो पसंद नहीं होता वे ऑफर में ठुकरा देता हूं. जैसे-मुझे पॉप कॉन्सर्ट में जाना पसंद नहीं तो मैं कभी नहीं जाता.
आपको बता दें कि जापान में अकेलापन एक बहुत बड़ी समस्या है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में इस समय करीब 40 हजार लोगों की मौत उनके घरों में अकेले हुई.
विकिपीडिया के अनुसार, जापान में, आत्महत्या को एक प्रमुख सामाजिक मुद्दा माना जाता है. इसके साथ ही G7 विकसित देशों में जापान आत्महत्या दर में दूसरे स्थान पर है.
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ने बताया कि जापान में अवसाद का प्रसार 2013 में 7.9% से दोगुना होकर 2020 में 17.3% हो गया, जबकि 2020 में जापान में आत्महत्याओं की संख्या 11 वर्षों में पहली बार बढ़े हैं.
वहीं, महिला आत्महत्याओं की संख्या में लगातार दूसरे वर्ष वृद्धि हुई. प्राथमिक, जूनियर हाई और हाई-स्कूल के छात्रों में आत्महत्याओं की संख्या 2020 में 499 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से उच्च बनी हुई है.