भारत के इस हिस्से में मिला ये दुर्लभ जानवर!
By Aajtak.in
Credit: Social Media/ Getty
यह कौन है?
IFS ऑफिसर प्रवीन कासवान ने एक दुर्लभ जानवर का वीडियो किया शेयर.
IFS ऑफिसर का दावा, यह जानवर लद्दाख में देखा गया. इसके बारे में कई लोगों ने नहीं सुना होगा.
दुर्लभ जानवर के वीडियो को शेयर करते हुए IFS ऑफिसर ने पूछा- यह कौन है?
एक और ट्वीट में IFS ऑफिसर प्रवीन कासवान ने कहा कि यह दुर्लभ जानवर हिमालयन लिंक्स है.
IFS ऑफिसर ने आगे बताया कि यह जंगली बिल्ली है. जो लेह-लद्दाख में पाई जाती है.
IFS ऑफिसर प्रवीन ने यह भी कहा कि लेह-लद्दाख में स्नो लेपर्ड और पाल्स कैट भी पाई जाती हैं.
IFS ऑफिसर प्रवीन कासवान ने जो वीडियो शेयर किया वह 44 सेकंड का है.
इस वीडियो में हिमालयन लिंक्स घूमता हुआ दिख रहा है. उसे देख कुछ कुत्ते भौंक रहे हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर 12 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. प्रवीन कासवान के मुताबिक, यह वीडियो ट्विटर यूजर फातिमा शिरीन के सौजन्य से है.
ये भी देखें
ब्रिटिश शख्स ने गाया 'बोले चूड़ियां', वीडियो वायरल, इंडियन बोले- 'आधार कार्ड दो इसे!'
महाकुंभ में 37 साल बाद मिले दो क्लासमेट, फायर ब्रिगेड कर्मी का Video वायरल
जब रथयात्रा में ब्रेकडांस करने लगे पुजारी, वीडियो हुआ वायरल!
शादी कर लो या नौकरी छोड़ दो! सिंगल लोगों के लिए जगह नहीं, कंपनी का अजीबोगरीब फरमान वायरल