एक साथ जन्मी तीन बच्चियां, वजन था डेढ़ किलो से भी कम...बना ये रिकॉर्ड!
By Aajtak.in
Credit: Guinness World Records Official
बनाया रिकॉर्ड!
ब्रिटेन की तीन बहनों ने 'कम वजन' की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.
दरअसल, इन तीनों ही बहनों का वजन जन्म के समय काफी कम था. तीनों का कुल वजन 1.28 किलोग्राम था.
रुबी रोज, पायटन जेन, पोर्शा-माए हॉपकिंस का जन्म 14 फरवरी 2021 को हुआ था.
अब ये तीनों दो साल की हो चुकी हैं और स्वस्थ्य हैं. जन्म के 216 दिनों तक ये तीनों ही ब्रिस्टल के साउथमीड हॉस्पिटल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भर्ती रहीं.
गिनीज ने इन तीनों ही बच्चियों को लेकर प्रेस रिलीज जारी की है. गिनीज ने इन तीनों बहनों को दुनिया की सबसे प्रीमैच्योर ट्रिपलेट्स के तौर पर नवाजा है.
ये तीनों ही Dizygotic triplets हैं. यानी रुबी का जेनेटिक अलग है. वहीं पायटन और पोर्शा आपस में जुड़वा हैं.
तीनो ही बेटियों की मां मिशेला व्हाइट जब अल्ट्रासाउंड करवाने गईं, तभी उन्हें पता चला कि उनके गर्भ में तीन बच्चे हैं.
इन बच्चियों का जन्म 121 दिन पहले हुआ. मिशेला ने कहा- जिस दिन तीनों पैदा हुईं वह दिन बहुत ही पीड़ादायक था.
सबसे पहले रुबी रोज का जन्म हुआ. इसके बाद पायटन फिर पोर्शा सी सेक्शन सर्जरी से पैदा हुईं.