By: Aajtak.in

'हम शादी करना चाहते हैं'... रोमांटिक रिलेशनशिप में 3 लड़के, थामा एक दूजे का हाथ- तस्वीरें

समलैंगिक रिलेशनशिप के बारे में तो आपने सुना होगा. लेकिन आजकल थ्रपल रिलेशनशिप से जुड़ी खबरें भी आ रही हैं. 

(Credit: Officers On Duty/Youtube)

इसका मतलब है, तीन लोगों के बीच रोमांटिक रिश्ता होना. कुछ ऐसा ही रिश्ता 27 साल के एडम जोशुआ, 24 साल के जेके टेलर और 30 साल के डेरिक कैनेडी के बीच है.

तीनों ने बताया कि इन्हें भविष्य में शादी करने और साथ में बच्चे पालने की उम्मीद है. एडम और जोशुआ ने 2016 में कनाडा में यूनिवर्सिटी की पढ़ाई के दौरान डेटिंग शुरू की. 

इसके बाद दोनों ने ओपन रिलेशनशिप में आने का फैसला लिया. फिर सितंबर 2021 में इस रिश्ते में डेरिक भी शामिल हो गए. अब तीनों रिलेशनशिप में हैं. 

तीनों ने नवंबर 2022 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. ये वो वक्त था, जब एडम और जेके को डेरिक से प्यार हुआ. लेकिन एडम को शुरुआत में दिक्कत हुई थी. 

एडम एक इंजीनियर हैं. उनका कहना है कि वह खुले विचारों वाले परिवार से हैं. इस रिश्ते में तीनों ही एक दूसरे के लिए बराबर हैं. 

एडम ने कहा, 'हम सभी शादी करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक उसके लिए कोई समय तय नहीं किया है. यह शादी कानून की नजरों में गलत होगी.'

उन्होंने कहा, 'मगर हम शादी करना चाहते हैं, जो एक साथ जीवन बिताने के वादे का प्रतीक होगी. ऐसे रिश्ते के लिए ईमानदारी और बातचीत करना जरूरी है.'

एडम ने कहा कि कभी कभार इस रिश्ते में जलन की दिक्कत भी होती है. जब दो लोग एक दूसरे से अधिक प्यार करें, तो तीसरे को जलन होना लाजमी है.

उनका कहना है कि वह जलन से निपटने के लिए काम कर रहे हैं. अगर किसी एक को ऐसा महसूस होता है तो वह अपना हाथ उठाकर दिक्कत बता देता है.

उन्होंने इस रिश्ते के फायदे पर कहा कि अगर किसी एक को बाहर जाना पड़े, तो बाकी के दो पार्टनर साथ में समय बिता सकते हैं. दूसरे कपल की तरह कोई एक अकेला नहीं रहता.