प्यार में पड़ीं 3 लड़कियां, ट्रोल बोले- नर्क में जा रही हो

By Aajtak.in

10 February, 2023

Credit: Instagram / Amber-Kenzie- Legacy

केंजी, लेगेसी, अंबर थ्रपल रिलेशनशिप में रहती हैं. इस वजह से तीनों को आए दिन ट्रोल होना पड़ता है 

तीनों ने वीडियो में बताया कि उनकी बॉन्डिंग कैसी है. रिलेशनशिप का वीडियो वायरल हो रहा है.

तीनों लड़कियों ने कहा-हम आपस में गर्लफ्रेंड हैं. रिश्‍ते में कोई भी लड़की 'बॉयफ्रेंड' की भूमिका में नहीं है.

रिलेशनशिप के कारण लोगों ने किया ट्रोल. कुछ लोगों ने कहा- तीनों नर्क में जा रही हैं. 

पहले केंजी-लेगेसी ट्विटर पर मिलीं, जो 3 साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों नॉर्थ कैरोलिना में रह रहीं हैं. 

फिर इनकी लाइफ में अंबर की एंट्री हुई. शुरुआत में ये तीनों थ्रपल रिलेशनशिप को लेकर आशंकित थे 

लड़कियों ने कहा कि उनकी रिलेशनशिप को पैंरेट्स ने भी खूब सपोर्ट किया है.

थ्रपल टिकटॉक पर बेहद एक्टिव है जहां वह अपने वीडियोज शेयर करते हैं.

थ्रपल के रिलेशनशिप के बारे में पता चलते ही कई लोगों ने उन्‍हें अनफॉलो भी करने लगे.