गजब! बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के बीच आई 'वो', फिर दोनों को हो गया उससे प्यार- Photos

Credit: Instagram

ये एक ऐसा कपल है, जिसमें दो नहीं बल्कि तीन लोग साथ रहते हैं. इनके नाम अलाना, कैविन और मेगन हैं. ये दो साल से साथ रह रहे हैं.

तीनों एक कपल की तरह रहते हैं. इस तरह के रिश्ते को थ्रीसम कहा जाता है. अलाना और कैविन पहले कपल बने. फिर इनकी मुलाकात मेगन से हो गई.

ये मेगन से डेटिंग ऐप पर मिले थे. उसे रिश्ते में शामिल करने का फैसला अलाना का था. एक दूसरे को अच्छे से जानने के बाद तीनों ने रिश्ता शुरू किया.

एक साल की डेटिंग के बाद मेगन साथ रहने के लिए अलाना और कैविन के घर आ गईं. शुरुआत में सब रिश्ते को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं थे. लेकिन अब हो गए हैं.

अलाना का कहना है, 'एक महीने तक तो हमने रोज बातें कीं. फिर कैफे में आमने सामने की मुलाकात की. हमें एहसास हुआ कि हम साथ रह लेंगे. ' तुर्की हैं.

उन्होंने कहा, 'हमें एक दूसरे के साथ रहना काफी पसंद है. और तभी, ये रिश्ता काफी अच्छी तरह काम कर रहा है.'

ये कपल अमेरिका के कोलोराडो में रहता है. ये मानते हैं कि इनका रिश्ता भी उसी रिश्ते की तरह है, जिसमें दो लोग होते हैं.

अलाना कहती हैं कि तीनों में से किसी को भी एक दूसरे से जलन नहीं होती. सब एक दूसरे पर बराबर ही ध्यान देते हैं.

सभी एक दूसरे को बराबर वक्त भी देते हैं. साथ में फिल्म देखते हैं, डिनर करते हैं और घूमने जाते हैं.

इनका एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जहां ये अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं. साथ ही अपने रिश्ते के बारे में भी लोगों को बताते हैं.