बिना टिकट लिए रिजर्व सीट पर लोगों का कब्जा, दिखाई गुंडागर्दी- VIDEO

Credit- File Photo, Pexels

कई बार रेल से यात्रा करने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग नियमों का खूब उलंघन करते हैं.

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर IFS अफसर आकाश के वर्मा ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है.

इसमें उन्होंने बताया कि ये सेकंड टायर एसी कंपार्टमेंट का है, यानी प्रीमियम क्लास का. इसमें कुछ लोग बिना टिकट के चढ़ गए.

इन लोगों ने रिजर्व कंपार्टमेंट की सीटों पर कब्जा कर लिया. साथ ही बाकी यात्रियों को परेशान करने लगे.

इन्होंने दूसरे लोगों के बर्थ पर कब्जा किया. चेन भी खींचने लगे. जिन्हें परेशान किया जा रहा था, उनमें अधिकतर बुजुर्ग थे.

IFS अफसर ने बताया कि उनका दोस्त ट्रेन संख्या 12369 में यात्रा कर रहा है. यहीं पर ये घटना हुई है.

उन्होंने अपने अकाउंट से इस घटना का वीडियो शेयर किया है. साथ ही रेलवे, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और दानापुर रेलवे स्टेशन को टैग किया.

शेयर किए गए वीडियो में दो पुलिस कर्मी दिखाई दे रहे हैं. वो स्थिति को कंट्रोल में करने की कोशिश करते हैं.

इस वीडियो को अभी तक 7.22 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग कमेंट करते हुए अपने इसी तरह के अनुभव शेयर कर रहे हैं.