मॉडल और टिकटॉक स्टार एमिरा डि स्पेन इन दिनों चर्चा में हैं. वह इतिहास रचने जा रही हैं.
एमिरा पहली अश्वेत ट्रांसजेंडर हैं, जो दिग्गज अंडरगार्मेंट्स ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट संग काम करेंगी.
एमिरा टिकटॉक पर बेहद मशहूर हैं. वह फैंस ने ब्यूटी और मेकअप टिप्स शेयर करती रहती हैं.
एमिरा ने यूएसए टुडे पब्लिकेशन से बातचीत में अपनी आकांक्षाओं पर खुलकर बातें की हैं.
एमिरा ने बताया, 'मैं दुनिया भर की ट्रांस महिलाओं और पुरुषों को सशक्त करना चाहती हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं उन्हें दिखाना चाहती हूं कि ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्री में बदलाव हो रहे हैं.'
एमिरा ने सोशल मीडिया पर विक्टोरिया सीक्रेट को यह मौका देने के लिए शुक्रिया कहा है.
ट्रांसजेंडर मॉडल को मौका देने की विक्टोरिया सीक्रेट के इस पहल की काफी तारीफ हो रही है.
इस पहल को ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति फैशन इंडस्ट्री के बदलते रुख के तौर पर देखा जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमिरा का जन्म दुबई में हुआ था. फिलहाल वह न्यूयॉर्क में रह रही हैं.
वह सोशल मीडिया फैंस के बीच 'गेट रेडी विद मी' वाले वीडियोज के जरिए बेहद मशहूर हैं.
उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कई ग्लैमरस फोटोशूट्स की तस्वीरें, वीडियो उपलब्ध हैं.