पियानो बजाती हुई बिल्ली हो रही है वायरल

सोशल मीडिया पर सुर से सुर मिलाकर पियानो बजाती एक बिल्‍ली तेजी से वायरल हो रही है.

प‍ियान‍िस्‍ट बिल्ली का म्यूजिक सेंस देखकर आप भी इस टैलेंटेड बिल्ली के फैन हो जाएंगे.

Twitter

दरअसल, रशियन गिटारिस्ट मार्सेल गिल्मानोव ने अपनी पालतू बिल्ली के साथ वीडियो बनाया.

Twitter

म्यूजिकल पार्टनर बिल्ली अपने फ्रंट पोज से बिल्कुल इंसानों की तरह पियानो प्ले करते द‍िखी.

Twitter

ऐसा लगा जैसे सच में उसे म्यूजिक की समझ है और वो गिटार की धुन को मैच करते हुए पियानो बजा रही है.

Twitter

यह पूरा वीडियो 36 सेकेंड का है. ये 36 सेकेंड का वीडियो वाकई में लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Twitter

इस वीडियो से पहले भी इस पियानिस्ट बिल्ली औरक गिटारिस्ट का कोलैब वीडियो वायरल हो चुका है.

Twitter

इस वीडियो को rob n roll नाम के ट्विटर पेज पर 15 दिसंबर को पोस्ट किया गया था.

Twitter