पियानिस्ट बिल्ली का म्यूजिक सेंस देखकर आप भी इस टैलेंटेड बिल्ली के फैन हो जाएंगे.
दरअसल, रशियन गिटारिस्ट मार्सेल गिल्मानोव ने अपनी पालतू बिल्ली के साथ वीडियो बनाया.
म्यूजिकल पार्टनर बिल्ली अपने फ्रंट पोज से बिल्कुल इंसानों की तरह पियानो प्ले करते दिखी.
ऐसा लगा जैसे सच में उसे म्यूजिक की समझ है और वो गिटार की धुन को मैच करते हुए पियानो बजा रही है.
यह पूरा वीडियो 36 सेकेंड का है. ये 36 सेकेंड का वीडियो वाकई में लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
इस वीडियो से पहले भी इस पियानिस्ट बिल्ली औरक गिटारिस्ट का कोलैब वीडियो वायरल हो चुका है.
इस वीडियो को rob n roll नाम के ट्विटर पेज पर 15 दिसंबर को पोस्ट किया गया था.