कभी धरती को घूमते देखा है? इस शख्स ने कैमरे में कर लिया कैद

10 Aug 2024

Credit-@connorpaton

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जो आसमान को एक अलग नजरिए से देखने का मौका देता है.

Credit-@connorpaton

ये एक अमेजिंग टाइम-लैप्स वीडियो है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Credit-@connorpaton

जिसने भी ये वीडियो देखा मंत्रमुग्ध हो गया, आप भी देखिए ये वीडियो...

Credit-@connorpaton

फोटोग्राफर कैनर पेटॉन ने इस वीडियो में कुछ अनोखा किया है, जहां आकाशगंगा के बजाय धरती को घूमते हुए दिखाया गया है.

Credit-@connorpaton

आमतौर पर ऐसे वीडियो में आकाशगंगा को चलते हुए दिखाया जाता है. इस वीडियो में धरती घूमती हुई नजर आ रही है, जो इसे खास बनाती है.

Credit-@connorpaton

ये वीडियो में आसमान सितारों से सजा लग रहा है. हमें रात को एक अलग नजरिए से देखने का मौका देता है.

Credit-@connorpaton

आसमान में नीले संगमरमर जैसा लग रहा है, जहां गहनों की तरह सितारें दिखतें हैं.

Credit-@connorpaton

इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर ने बताया कि इस वीडियो का मकसद धरती के घूमने की प्रक्रिया को समझाना और उसे महसूस कराना है.

Credit-@connorpaton

प्रकृति है तो मनुष्य है। अगर प्रकृति नहीं है, तो मनुष्य खतरे में है। 

10 Aug 2024

Credit-@connorpaton