टाइम ट्रैवल को लेकर हमेशा से ही तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. लेकिन उनकी पुष्टि आज तक नहीं हो सकी है.
इस बीच एक 100 साल से अधिक पुरानी रहस्यमयी तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसे लोग टाइम ट्रैवल से जोड़कर देख रहे हैं.
तस्वीर को लेकर दावा किया गया है कि इसे साल 1917 में कनाडा में लिया गया था. जिसमें कुछ वयस्क और बच्चे नजर आ रहे हैं.
इसे पिकनिक की तस्वीर कहा जा रहा है. महिलाएं लंबी स्कर्ट पहने दिख रही हैं, जबकि पुरुषों ने ब्लेजर और बोलर हैट्स पहनी हुई हैं.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, तस्वीर में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वो है उसमें दिखने वाला एक शख्स. जो दिखने में 20वीं सदी के लोगों जैसा है.
इस शख्स ने बैगी टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं. साथ ही हेयर स्टाइल भी दूसरों से अलग है. उसे 'सर्फर मैन' कहा जा रहा है.
इस शख्स के पास बैठी महिला और एक पुरुष भी इसे हैरानी भरी निगाहों से देख रहे हैं.
इस तस्वीर को यूट्यूबर जेमी डी ग्रांट ने शेयर किया है. ये लेस्टर रे पीटरसन की 1974 की ऐतिहासिक किताब में मिली. किताब का नाम द ग्रेट केप स्कॉट स्टोरी है.
यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर तस्वीर में दिख रहे लोगों के कपड़ों पर गौर करने को कहा. उसने इसे टाइम ट्रैवल से जोड़ते हुए लोगों की राय भी मांगी.