Credit- Pexels
खुद को टाइम ट्रैवलर होने का दावा करने वाले एक शख्स ने साल 2024 के लिए डराने वाली भविष्यवाणी की हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक यूजर 'Radianttimetraveler' ने एक वीडियो के जरिए ये दावे किए हैं.
उसने दावा करते हुए कहा कि ये पांच चीजें साल 2024 में होने वाली हैं. उसने ऐसी घटनाएं बताई हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल है.
शख्स ने कहा कि इस साल वर्ल्ड वॉर 3, ह्यूमन-मंकी हाइब्रिड, सुपर ज्वालामुखी विस्फोट, ड्रैगन्स की खोज होगी और तूफान आएगा. उसने वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक लगाया.
इसकी शुरुआत में लिखा आता है कि 'आपको अब भी यकीन नहीं हुआ. मैं असली टाइम ट्रैवलर हूं. यहां वो पांच बड़े इवेंट हैं, जो 2024 में होंगे.'
इसके बाद तारीख के साथ वो इन इवेंट्स के बारे में कहता है. उसने कहा कि अमेरिका में दूसरा गृहयुद्ध तब शुरू होगा, जब टेक्सास देश के बाकी हिस्सों से अलग हो जाएगा.
उसने कहा कि ये वर्ल्ड वॉर 3 की शुरुआत होगी, परमाणु हथियार इस्तेमाल होंगे. 4 जून को मंकी-ह्यूमन हाइब्रिड बनेगी. जिसके पंख, पूंछ होगी और वो इंसानों और बंदरों से बात कर पाएगा.
उसने कहा कि इसकी शुरुआत बंदरों से बात करके होगी. वो खुद ही समाज के सदस्य बन जाएंगे. उसने दावा किया कि 24 जुलाई को येलोस्टोन ज्वालामुखी फटेगा.
उसने दावा किया कि 15 अगस्त को पहाड़ों पर ड्रैगन्स की खोज होगी, जो उड़ सकेंगे, आग खाएंगे और बोल पाएंगे.
उसने कहा कि 15 सितंबर को अमेरिका में तूफान आए. जिसके आने से 500mph की गति से हवाएं चलेंगी. हालांकि यूजर्स शख्स की इन बातों का मजाक बना रहे हैं. उनका कहना है कि ये झूठ बोल रहा है.