टाइम ट्रैवल को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. लेकिन इसकी आज कर पुष्टि नहीं हो पाई है.
कई ऐसे लोग सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जो खुद के टाइम ट्रैवलर होने का दावा करते हैं. वो ऐसी कहानियां भी सुनाते हैं.
इस शख्स का दावा है कि वो टाइम ट्रैवलर है और 647 साल बाद की दुनिया देखकर आया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स का नाम इनो एलेरिक है. उसने साल 2671 तक की दुनिया देखने का दावा किया है.
इनो का कहना है कि जनवरी 2024 तक विज्ञान एक अमरता का क्रिस्टल हासिल कर लेगा.
इसे जो भी छुएगा, वो जीवन में अमरता को प्राप्त कर लेगा. इसे छूते ही दूसरी भावनाएं धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी.
उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट @theradianttimetraveller पर इस बात की जानकारी दी है.
खुद को टाइम ट्रैवलर कहने वाले इस शख्स ने भविष्य में होने वाली और भी घटनाओं के बारे में बताया. उसने कहा कि 2 अप्रैल, साल 2024 को 9.8 की तीव्रता का भूकंप आएगा.
इससे 750 फीट की सुनामी आएगी. कैलिफोर्निया कोस्टलाइन का एक बड़ा हिस्सा खत्म हो जाएगा. हालांकि उसके दावों पर कुछ लोग यकीन कर रहे हैं, तो कुछ फर्जी बता रहे हैं.