11 Jan 2025
मध्य प्रदेश की एक महिला पुलिस उप महानिरीक्षक का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस उप महानिरीक्षक स्कूली छात्राओं को अजीबो-गरीब सलाह देते नजर आ रही हैं.
वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश की एक महिला पुलिस उप महानिरीक्षक स्कूली छात्राओं को ये बता रही हैं कि "ओजस्वी" बच्चे पैदा करने के लिए क्या करें और क्या न करें. इसके साथ ही "पूर्णिमा की रात को प्रेग्नेंट न होने" की बात कही गई है.
शहडोल की डीआईजी सविता सोहाने ने 4 अक्टूबर को छात्रोओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार के जागरूकता कार्यक्रम के तहत एमपी के एक निजी स्कूल में क्लास 10 से 12 तक के छात्रों के साथ-बातचीत की.
वीडियो में अविवाहित डीआईजी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आप पृथ्वी पर नया बचपन (नई पीढ़ी) लाएंगे. आप यह कैसे करेंगे?"
उन्होंने कहा, "इसके लिए आपको योजना बनाने की जरूरत है. पहली बात यह ध्यान रखें कि पूर्णिमा के दिन गर्भधारण न करें. सूर्य के सामने झुकें और जल चढ़ाकर नमस्कार करें, जिससे 'ओजस्वी' संतान पैदा होगी."
जब इस वीडियो को लेकर डीआईजी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें धर्मग्रंथ पढ़ना, हिंदू आध्यात्मिक नेताओं के प्रवचन सुनना काफी पसंद है.
अधिकारी ने कहा कि वह "मैं हूं अभिमन्यु" कार्यक्रम में बोल रही थीं जिसका उद्देश्य सुरक्षित वातावरण बनाना और बालिकाओं के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है.
सोहाने ने कहा, "हर महीने मैं एक स्कूल में लेक्चर देती हूं. पुलिस सेवा में शामिल होने से पहले मैं चार साल तक सागर जिले के एक सरकारी इंटर कॉलेज में लेक्चरर थी.
पूर्णिमा की रात को गर्भधारण से बचने की सलाह के बारे में उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में इसे पवित्र काल माना जाता है.