By: Aajtak.in

जब हादसे से पहले टाइटन पनडुब्बी से बच निकला था ये एक्टर! सुनाई आपबीती

रविवार को समुद्र की गहराइयों में टाइटैनिक (Titanic) का मलबा देखने गई टाइटन पनडुब्बी (Titan Submersible) हादसे का शिकार हो गई. इसमें सवार सभी 5 लोग मारे गए. 

इस बीच मैक्सिकन मूल के एक्टर एलन एस्ट्राडा (Alan Estrada) ने अपनी टाइटन पनडुब्बी की यात्रा के डरावने अनुभव को शेयर किया है. 

एलन टाइटैनिक के मलबे को देखने की उम्मीद के साथ 2022 में टाइटन पनडुब्बी पर सवार होकर समुद्री यात्रा पर निकले थे. 

लेकिन उनकी यात्रा को अचानक से शॉर्ट कर दिया गया था. क्योंकि पनडुब्बी की बैटरियां एकाएक डिस्चार्ज होने की कगार पर आ गई थीं. 

मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, बैटरी डाउन होने के कारण पनडुब्बी का ऊर्जा स्रोत 40 प्रतिशत तक खत्म हो गया था. बची एनर्जी के सहारे यात्रा को जल्द से जल्द पूरा किया गया. 

इस घटना से पहले एलन ने 12,000 फीट की गहराई में पनडुब्बी के अंदर एक सेल्फी खींची थी. जिसमें उनके पीछे टाइटैनिक के अवशेष दिखाई दे रहे थे. 

सुरक्षा चिंताओं और घटती बैटरी के कारण चालक दल को ट्रिप को शॉर्ट करना पड़ा और सतह पर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा. 

एलन ने यात्रा के दौरान कम्युनिकेशन ब्लैकआउट की दो घंटे की भयावह अवधि का भी जिक्र किया. इस दौरान उनके मन में बस जिंदा बच निकलने की बात चल रही थी. 

उन्होंने बताया कि पानी में 1,000 मीटर की गहराई पर पायलट स्कॉट को संचार प्रणाली में खराबी का पता चला. बाहर से संपर्क खोने के कारण विशाल महासागर में भटकना पड़ा. 

गनीमत रही कि एलन और उनके साथी सही सलामत वापस आ गए. अब उन्होंने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की. साथ ही उत्तरी अटलांटिक में हुए टाइटन पनडुब्बी हादसे पर दुख जताया है. 

(Credit: Getty/Alan Estrada)