26 Sept 2024
credit: x@CollinRugg
सोशल मीडिया पर अक्सर एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसाते तो कभी डरा देते हैं.
ताजा वीडियो में एक महिला अपनी 4 साल की बच्ची के साथ फुटबॉल स्टेडियम में बैठी है.
वह मैच देखने में ऐसी व्यस्त है कि उसे मालूम ही नहीं पड़ता की बगल में बैठी बच्ची उसकी बीयर पी रही है.
इस दौरान महिला अपने पांव के पास कुछ एडजस्ट कर रही है और उसे बच्ची के बीयर पीने की खबर ही नहीं है.
पीछे से किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
लोग वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं और लापरवाही के लिए महिला की आलोचना कर रहे हैं.वीडियो टेक्सस का बताया जा रहा है.