'जिसका भाव बढ़े उसको त्याग देना चाहिए...', टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच आया 'टोमैटो सॉन्ग'

Credit: Instagram

टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. इसकी वजह से लोगों के किचन का बजट बिगड़ रहा है. 

देश के प्रमुख शहरों में टमाटर की खुदरा कीमत 155 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. 

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों पर अपनी फीलिंगस अनोखे अंदाज में व्यक्त कर  रहे हैं.

उन्होंने लोकप्रिय तमिल गाने 'Tum Tum...'  की तर्ज पर 'टोमैटो सॉन्ग' बनाया और उसपर डांस किया.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को कंटेंट क्रिएटर खुशाल पवार द्वारा शेयर किया गया. जिसे अबतक 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

वीडियो में पहले तो खुशाल दुकानदार से टमाटर खरीदते हैं. फिर अपने साथियों के साथ टमाटर की थैली लेकर डांस करने लगते हैं. 

गाने के जरिए बताया गया कि टमाटर महंगा होने से सांभर से लेकर पाव भाजी तक पर असर पड़ रहा है. 

गाने के बोल हैं- लाल टमाटर, महंगा टमाटर, 100 रुपये से ज्यादा वाला टमाटर. 

वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- जिसका भाव बढ़े उसको त्याग देना चाहिए, वो इंसान हो या टमाटर. दूसरे ने कहा- शतक मार चुका टमाटर.