बाइकिंग को लेकर अब भारत में भी धीरे महिलाओं के बीच क्रेज बढ़ रहा है.
यहां हम आपको भारत की कुछ स्टाइलिश वूमेन बाइकर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
भारत की पहली महिला मोटरसाइकिल ब्लॉगर प्रियंका कोचर हैं. वह एक पेशेवर बाइक रेसर हैं.
पुणे, महाराष्ट्र में जन्मी और पली-बढ़ी प्रियंका ने सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.
चमेली नडेला एक मोटो ब्लॉगर है. वह वर्तमान में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सीसी गनमेटल ग्रे की मालिक हैं.
रौशनी मिस्बाह को हिजाबी बाइकर के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह हिजाब पहनकर बाइकिंग करती हैं.
एक नामी कंपनी में स्केचिंग मार्केटिंग स्ट्रेटजिस्ट होते हुए बाइकिंग में कदम रखने वाली मारल याजर्ला हार्ले डेविडसन चलाने का शौक रखती हैं.
उन्हें भारत की Best Female Superbiker का खिताब भी मिल चुका है.
पेशे से डेंटिस्ट डॉ.निहारिका यादव का पैशन भी बाइकिंग ही है. उनके नाम ‘India’s Fastest Lady Super Biker’ का खिताब भी है.
सारिका मेहता भारत की पहली महिला बाइकर है. उन्होंने कुल दस देशों में बाइकिंग का अनुभव प्राप्त है.
भारत में महिलाओं के बाइकिंग ग्रुप बाइकरनी की स्थापना का श्रेय उर्वशी पटोले को ही जाता है. उन्हें बचपन से ही बाइकिंग का शौक था.
एनम हाशिम भारत की इकलौती ऐसी महिला हैं जिन्होने वर्ष 2017 में इंटरनेशनल स्टंट कॉम्पिटिशन को जीता था.