15 February 2022

फीमेल बाइकर्स के इशारों पर नाचती है मोटरसाइकिल! 

Pic credit: bikewithgirl


बाइकिंग को लेकर अब भारत में भी धीरे महिलाओं के बीच क्रेज बढ़ रहा है.

Pic Credit: imouniroy Instagram


यहां हम आपको भारत की कुछ स्टाइलिश वूमेन बाइकर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Pic credit: neharika.yadav


भारत की पहली महिला मोटरसाइकिल ब्लॉगर प्रियंका कोचर हैं. वह एक पेशेवर बाइक रेसर हैं.

Pic credit: bikewithgirl


पुणे, महाराष्ट्र में जन्मी और पली-बढ़ी प्रियंका ने सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.

Pic credit: bikewithgirl



चमेली नडेला एक मोटो ब्लॉगर है. वह वर्तमान में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सीसी गनमेटल ग्रे की मालिक हैं.

Pic credit: chameli_nadella


रौशनी मिस्बाह को हिजाबी बाइकर के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह हिजाब पहनकर बाइकिंग करती हैं.

Pic Credit: imouniroy Instagram


एक नामी कंपनी में स्केचिंग मार्केटिंग स्ट्रेटजिस्ट होते हुए बाइकिंग में कदम रखने वाली मारल याजर्ला हार्ले डेविडसन चलाने का शौक रखती हैं.

Pic credit: maralyazarloo


 उन्हें भारत की Best Female Superbiker का खिताब भी मिल चुका है.

Pic credit: maralyazarloo


पेशे से डेंटिस्ट डॉ.निहारिका यादव का पैशन भी बाइकिंग ही है. उनके नाम ‘India’s Fastest Lady Super Biker’  का खिताब भी है.

Pic credit: neharika.yadav


सारिका मेहता भारत की पहली महिला बाइकर है. उन्होंने कुल दस देशों में बाइकिंग का अनुभव प्राप्त है.

Pic credit: sarikamehta36


भारत में महिलाओं के बाइकिंग ग्रुप बाइकरनी की स्थापना का श्रेय उर्वशी पटोले को ही जाता है. उन्हें बचपन से ही बाइकिंग का शौक था.

Pic credit: thealphabikerni


एनम हाशिम भारत की इकलौती ऐसी महिला हैं जिन्होने वर्ष 2017 में इंटरनेशनल स्टंट कॉम्पिटिशन को जीता था.

Pic credit: anamhashim21
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More