भारत के टॉप 5  अमीर भिखारी

 भारत के टॉप 5  अमीर भिखारी

भारत के सबसे अमीर भिखारी का नाम भरत जैन है. उसके पास मुंबई में 1.2 करोड़ मूल्य का 2 BHK फ्लैट है. इसके अलावा, ठाणे में 2 दुकानें हैं जिनसे हर महीने 30 हजार रुपए किराया मिलता है. इस भिखारी को मुंबई के आजाद मैदान जैसे स्थानों पर भीख मांगते देखा जा सकता है. 

1. भरत जैन

कृष्ण कुमार गीते को भी मुंबई के चर्नी रोड इलाके में भीख मांगते देखा जा सकता है. यह भिखारी रोजाना करीब 1500 रुपये से ज्यादा जुटा लेता है. 

2. कृष्ण कुमार गीते 

सरवतिया देवी को बिहार की राजधानी पटना में अशोक सिनेमा के नजदीक भीख मांगते देखा जाता रहा है. उनकी मासिक आमदनी 50,000 रुपये है. यह महिला भिखारी 36,000 रुपये का सालाना इंश्योरेंस प्रीमियम भी जमा करती है.

3. सरवतिया देवी 

मुंबई के खार इलाके में भीख मांगने वाले संभाजी काले का बैंक बैलेंस 1.5 लाख रुपये है. बताया जाता है कि संभाजी की रोजाना की आमदनी 1000 रुपये के आसपास है.

4. संभाजी काले

लक्ष्मी दास ने 16 साल की उम्र में भीख मांगना शुरू कर दिया था. आज यह महिला भिखारी करीब 30,000 प्रति माह जमा कर लेती है. लक्ष्मी कोलकाता की रहने वाली हैं. उन्हें देश की सबसे अमीर भिखारियों में से एक माना जाता है. 

5. लक्ष्मी दास