कम नहीं चाय के शौकीन... अब देखें पत्तियों से कैसे बनती है चायपत्ती- VIDEO

Credit- Instagram/ourcollecti0n

चाय पीना भला किसे पसंद नहीं. इसे थकान उतारने के नाम पर खूब पिया जाता है. दुनिया भर में चाय के शौकीन मिल जाएंगे.

खासतौर पर भारत में बड़ी संख्या में लोग चाय पीना पसंद करते हैं. सभी को पता है कि इसे कैसे बनाया जाता है. लेकिन क्या कभी चायपत्ती बनते देखी है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चायपत्ती बनाने की प्रक्रिया दिखाई गई है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्तियों से कैसे चायपत्ती बनती है. जो बाद में बाजार में बेचने के लिए भेजी जाती है.

इसमें देखा जा सकता है कि सबसे पहले एक महिला खेतों में पत्तियों को तोड़ रही है. इसके बाद इन्हें फैक्ट्री में भेजा जाता है.

इन पत्तियों को सुखाने के बाद पिसने के लिए मशीन में डाला जाता है. इसे काफी बारीक कर दिया जाता है.

इसके बाद मशीन से काले रंग में चायपत्ती तैयार होकर निकलती है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म इंस्टाग्राम पर ourcollecti0n नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'भारत की पारंपरिक चाय निर्माण फैक्टरी की प्रक्रिया.'

वीडियो को अभी तक 60 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.